कानपुर-पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस में जन सुनवाई के दौरान 3 दिन से भूखी एक महिला एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडे से पति व देवर को मारने की शिकायत करने पहुंची, शिकायती पत्र ले जब महिला की बात सुनी तो मालूम चला वो कई दिन से भूखी है। हालत देख एसीपी ने अपना भोजन तत्काल महिला के समक्ष उपस्थित किया। साथ ही प्रभारी निरीक्षक सीसामऊ से वार्ता कर तत्काल वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए। भोजन के उपरांत महिला को सीसामऊ थाने भिजवाया गया।