Delhi's Lieutenant Governor Anil Baijal has been hit by a corona virus infection. He himself has informed about his corona positive, LG Anil Baijal tweeted that he has mild symptoms due to which he has isolated himself at home. Lieutenant Governor Anil Baijal has appealed to get the people in contact recently to get the corona test done.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है, एलजी अनिल बैजल ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें हल्के लक्षण हैं जिसके चलते उन्होंने खुद को घर में ही आईसोलेट कर लिया है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने हाल ही अपने संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
#Coronavirus #LGAnilBaijal #Delhi