Babar Azam has suffered a big loss in the latest ICC Test rankings, In the first match of the Test series being played with Zimbabwe, Babar was out on Golden Duck for the first time in his Test career, After that, a lot of headlines were made, now Babar has suffered in the latest ICC Test Rackings, Babar has dropped from sixth place to ninth place, the top spot is still occupied by Kane Williamson.
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बाबर को बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन जिम्बाब्वे से साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बाबर अपने टेस्ट करियर में पहली बार गोल्डन डक का शिकार हुए थे, यानी पारी की पहली ही गेंद पर वो आउट हुए थे, इसके बाद काफी सुर्खियां बनी थी, अब आईसीसी की ताजा टेस्ट रैकिंग्स में भी बाबर को नुकसान उठाना पड़ा है, बाबर छठे स्थान से खिसक कर नौवें स्थान पर चले गए है, टॉप पर अभी केन विलियमसन का कब्जा है।
#ICCTestRankings #BabarAzam #PAKvsZIM