Dinesh Karthik played 26 Tests, 94 ODIs, and 32 T20Is. His last Test came in 2018, while his last limited-overs appearance came in the 2019 World Cup. Dinesh Karthik’s run in the IPL 2020 and 2021 hasn’t been that great but as an experienced player, he could be a valuable asset for India in the middle order during the T20 World Cup. He expressed that he did well in T20Is until the 2019 World Cup. Dinesh Karthik is still hopeful for Team India comeback.
Dinesh Karthik, Team India के विकेटकीपर बल्लेबाज. MS Dhoni से पहले ही Team India में एंट्री पाई थी. और अब तक रिटायरमेंट नहीं ली है. खेल रहे हैं. वो अलग बात है कि Team India से इस समय Dinesh Karthik बाहर हैं. पर कमेंट्री में धाक जमा रहे हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए Dinesh Karthik और Gavaskar को इंडिया से चुना गया है. और अब इंग्लैंड भी पहुँच चुके हैं. 18 जून से 22 जून तक ये मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें Dinesh Karthik कमेंट्री करते हुए नजर आएँगे. इसी सिलसिले में Dinesh Karthik ने क्रिकेटनेक्स्ट को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें Dinesh Karthikक ने कहा है कि वो अब भी Team India में खेल सकते हैं. साथ ही Dinesh Karthik ने इस दौरान Team India से बाहर किए जाने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की.
#DineshKarthik #TeamIndia #T20IWorldCup