IPL 2021: SRH Batsman David Warner shadow batting during quarantine in UAE | वनइंडिया हिंदी

Views 14

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज वॉर्नर होटल के कमरे में भी बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं, वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वॉर्नर होटल के अपने कमरे में शैडो बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वॉर्नर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, पैरों को चलाए रखना है और खुद को तरोताजा रखने के लिए परिस्थितियों के अनुकूल होना है। यह सब पैरों और शरीर पर टिके रहने की कोशिश करने के बारे में है। इसलिए मैं क्वारंटइन से बाहर आने के बाद मैदान पर उतरने के लिए तैयार हूं।

Australia opener Warner is also practicing batting in the hotel room, Warner has shared a video on his Instagram account. In this video, Warner is seen doing shadow batting in his hotel room. Warner wrote in the caption accompanying this video, have to keep the feet moving and adapt to the conditions to keep oneself fresh. It's all about trying to stick to the legs and body. So I am ready to hit the ground after coming out of quarantine.

#IPL2021 #DavidWarner #SRH

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS