China News: 33 वर्षीय शख्स ने डॉक्टर को बताया कि उसे महीने में 3-4 दिन तक पेशाब से खून आता है. इस दौरान उसे पेट में दर्द भी होता है. शख्स ने बताया कि ऐसा करीब 20 सालों से होता आ रहा है. इन सब दिक्कतों के चलते उसने किशोरावस्था में एक ऑपरेशन भी करवाया था लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. अब जब चार दिन से पेट का दर्द नहीं रुका तो उसे मजबूरन अस्पताल आना पड़ा.
China News: A 33-year-old man told the doctor that he has blood in his Urine for 3-4 days a month. During this time, he also has a stomach ache. The person said that this has been happening for about 20 years. Due to all these problems, he had an operation in his teenage years, but it didn't make any difference. अब जब जार दार का डार्ड नहीं रुका तो उस पुदान है पाश्टिलान.
#Chineseman #period #chinaman