इन दिनों सावन का महीना चल रहा है और ऐसे में हरियाली तीज (Hariyali Teej) का पर्व भी आने वाला है, हरियाली तीज सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है , हरियाली तीज का व्रत कुंवारी कन्या और सुहागिन महिला दोनों के लिए खास होता है,, इस साल हरियाली तीज का व्रत (Hariyali Teej Vrat) 31 जुलाई, 2022 रविवार को रखा जाएगा. इस बार हरियाली तीज पर खास संयोग बन रहे हैं. आइए जानते हैं कि हरियाली तीज क्यों मनाई जाती है और इस दिन कौन-कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं.
#Sawan2022 #HariyaliTeej
sawan 2022, Hariyali teej,hariyali teej kyon manae jaati hai,hariyali teej 2022 date,2022 me hariyali teej kab hai,hariyali teej, importance of hariyali teej, significance of hariyali teej,hariyali teej shubh muhurat,