हिन्दू धर्म में विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है। वे वास्तुदेव के पुत्र तथा माता अंगिरसी के पुत्र थे। मान्यता है कि सोने की लंका का निर्माण भी उन्होंने ही किया। पौराणिक काल में विशाल भवनों का निर्माण भगवान विश्वकर्मा करते थे।
Vishwakarma is considered the god of creation and creation in Hinduism. He was the son of Vastudev and the son of mother Angirasi. It is believed that he also built Lanka of gold. Lord Vishwakarma used to build huge buildings in the mythological period.
#Vishwakarmabhagwankaunhai #Religious