नए साल का पहला प्रदोष व्रत 4 जनवरी 2023 , बुधवार को रखा जाएगा. ये पौष माह का दूसरा बुध प्रदोष व्रत होगा. मान्यता है कि प्रदोष व्रत में की गई शिव आराधना वैवाहिक सुख, संतान की दीर्धायु और ग्रहों के पीड़ा से मुक्ति दिलाती है. इस व्रत के परिणाम स्वरूप साधक को हर तरह के सुख, समृद्धि, भोग और ऐश्वर्य मिलता है.प्रदोष का व्रत का पालन सूर्योदय से सूर्यास्त यानी की शाम की पूजा करने के बाद तक किया जाता है. इस व्रत में शंकर-पार्वती को प्रसन्न करने के लिए संध्या काल में पूजा का विधान है. आइए जानते हैं साल के पहले प्रदोष व्रत का मुहूर्त.
The first Pradosh Vrat of the new year will be observed on Wednesday, January 4, 2023. This will be the second Budha Pradosh Vrat of the month of Pausha. It is believed that worshiping Shiva during Pradosh Vrat brings marital happiness, long life of children and freedom from planetary afflictions. As a result of this fast, the seeker gets all kinds of happiness, prosperity, enjoyment and opulence. Pradosh's fast is observed from sunrise to sunset i.e. after evening worship. In this fast, there is a law of worship in the evening to please Shankar-Parvati. Let's know the auspicious time of first Pradosh Vrat of the year.
#PradoshVrat2023