25 जून 1975 को तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार द्वारा पूरे देश में आपातकाल लगाया गया था। केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि 25 जून को आधिकारिक तौर पर ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के नेता रविंदर शर्मा ने कहा कि 25 जून 1975 को इमरजेंसी डिक्लेयर की गई थी, कोई नुकसान नहीं हुआ, महंगाई पर रोक लगी लेकिन तमाम चीज डिक्लेयर्ड थीं। उसके बावजूद उस पर खेद प्रकट किया गया और अभी जो माहौल चल रहा है हर रोज संविधान की हत्या हो रही है। हर तरफ तानाशाही है, विदेश में जाकर आप देश की बदनामी करते हो, आज डेमोक्रेसी को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन काम कर रहा है जबकि संविधान बदलने की बात बीजेपी ने की थी।