PM Modi ने बताया Vietnam के PM के साथ किन मुद्दों पर की चर्चा

IANS INDIA 2024-08-01

Views 1

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह तीन दिवसीय यात्रा के तहत मंगलवार रात को नई दिल्ली पहुंचे थे। उनकी इस यात्रा का मकसद भारत और वियतनाम के बीच रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करना है। पीएम मोदी ने गुरुवार को वियतनाम के पीएम के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दशक की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए, आज की चर्चा में हमने आपसी सहयोग के सभी क्षेत्रों पर व्यापक चर्चा की और भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने की दिशा में कई कदम उठाए। हमारा मानना है कि विकसित भारत 2047 और वियतनाम के विजन 2045 ने दोनों देशों के विकास की गति को तेज किया है।

#pmnarendramodi #pmmodi #vietnam #indiavietnamrelations #vietnampmphamminhchinh #vietnampmindiavisit

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS