शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 45 वर्षों से नवरात्रि पर उपवास करते हैं और इस दौरान उनकी कार्य क्षमता, ऊर्जा में और तेजी दिखती है। प्रसिद्ध धर्मगुरु पवन सिन्हा 'गुरुजी' ने इसके पीछे का रहस्य बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि जो लोग उपवास और साधना करते हैं, उनकी उर्जा कम हो जाती है। जो लोग मन मारकर उपवास करते हैं, उनकी ऊर्जा कम होती है। लेकिन, यह पीएम मोदी अपने भीतर की ध्वनि और साधना के कारण उपवास करते हैं। इसीलिए उनकी उर्जा कम नहीं होती उनकी सोच और उनके लक्ष्य पर कोई अन्य चीज हावी नहीं हो पाती।
#SharadNavratri #NavDurga #DurgaPuja #NavratriWorship #DeviAradhana