Anupam Kher ने Anil Kapoor के साथ शेयर किया खास पल, बोले “A journey is best measured in friends"

IANS INDIA 2025-12-30

Views 3

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक्टर अनिल कपूर के साथ अपनी ओल्ड एंड स्ट्रांग फ्रेंडशिप को सेलीब्रेट किया है। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लाइफ की असली जर्नी का मतलब बताया। उन्होंने कहा कि जिंदगी कितनी दूर तक, ये नहीं बल्कि रास्ते में कितने सच्चे दोस्त मिले, ये ज्यादा मायने रखता है। वीडियो में अनुपम और अनिल साथ चलते नजर आते हैं।अनुपम, अनिल के पीछे चलते हैं और फिर अनिल कैमरे की ओर मुड़कर देखते हुए नजर आ रहे हैं। अगर दोनों वेटरन एक्टर्स के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अनिल कपूर और अनुपम खेर ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों एक्शन-ड्रामा फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं, जिनमें 'कर्मा', 'हमारा दिल आपके पास है', 'राम लखन', 'बेटा', 'म आपके दिल में रहते हैं' और 'तेजाब' जैसी फिल्में शामिल हैं।

#AnupamKher #AnilKapoor #Bollywood #BollywoodFriendship #VeteranActors #CelebrityBond #FriendshipGoals #OldFriends #IconicDuo #BollywoodLegends #IndianCinema #InstaVideo #ViralReels #LifeJourney #TrueFriendship #FilmIndustry #BollywoodNews #EmotionalMoment #ClassicBollywood #SocialMediaBuzz #BehindTheScenes #Heartwarming #IANS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS