Hamish Bennett struck in his second over to remove KL Rahul for 45 and end his 88-run 2nd-wicket stand with Rohit Sharma. Earlier, India lost Sanju Samson after opting to bat in Mount Maunganui on Sunday. Having sealed a 4-0 lead after crushing the spirits of New Zealand in two successive Super Over, Rohit's men are primed to seal an unprecedented series scoreline.
शानदार फॉर्म में नजर आ रहे राहुल आसान कैच देकर पवेलियन लौटे। बेनेट की 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल लेग साइड में शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर कवर के पास सेंटनर के हाथों में चली गई। राहुल ने आउट होने से पहले 33 गेंदों में 45 रन बनाए।भारतीय टीम ने शुरुआती चार मुकाबले जीतकर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दोनों मुकाबले सुपर ओवर में जीते थे।
#INDvsNZ #5thT20I #KLRahul