सात साल पहले दिल्ली की सड़कों पर चलती बस में निर्भया( Nirbhaya Case) के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले छह दरिंदों में एक नाबालिग भी शामिल था। आज इतने वर्षों बाद जब निर्भया के दोषियों की फांसी को लेकर हलचल तेज हो गई है, तो सबकी नजरें उन चार हत्यारों पर टिकी हुई हैं, जो तिहाड़(Tihar Jail) में बंद हैं और अपनी जिंदगी के आखिरी दिन गिन रहे हैं। ऐसे में शायद ही किसी को निर्भया के उस छठे गुनहगार की याद है, जो इस वक्त अपने साथियों की मौत को सामने देखकर सिहर रहा होगा।यही अकेला दोषी है, जिसका चेहरा और यहां तक कि नाम भी दुनिया नहीं जानती है. जानें, कहां है वो गुनहगार और कैसे बिता रहा है जिंदगी.निर्भया का यह छठा आरोपी 16 दिसंबर, 2012 की उस काली रात के कुछ महीने बाद ही 18 साल का हो जाता, लेकिन कानूनी रूप से घटना के वक्त नाबालिग होने के कारण कोर्ट ने मौजूदा कानून के आधार पर उसे सुधार गृह में भेजने का फैसला सुनाया था।