Nirbhaya Case Latest Update: निर्भया के दोषी विनय की वो 160 Pages कि दरिंदा डायरी

Patrika 2020-04-14

Views 2

निर्भया ( Nirbhaya Gangrape Case ) के दोषी फांसी से बचने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. हालांकि हर बार निर्भया के दोषियों को हार का मुंह देखना पड़ रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को निर्भयाकांड के चार में से तीन दोषियों विनय ( Vinay Sharma ) , पवन ( Pawan ) और अक्षय ठाकुर ( Akshay Thakur ) ने कोर्ट का रुख किया और कहा कि अब तक तिहाड़ जेल ( Tihar Jail ) प्रशासन ने उनको दस्तावजे नहीं मुहैया कराए हैं. हालांकि इस बार भी उनको निराशा हाथ लगी है और अदालत ने कोई आदेश देने से इनकार कर दिया है.इस दौरान सरकारी वकील ने निर्भयाकांड के दोषी विनय शर्मा द्वारा जेल के अंदर लिखी गई 'दरिंदा डायरी' की फोटो कॉपी कोर्ट को सौंपी. नीले रंग की इस नोटबुक में निर्भया के दोषी विनय शर्मा ने शायरी लिखी है. इस डायरी के कवर पेज पर हाथ से 'दरिंदा' लिखा गया है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS