पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल डिस्ट्रीक्ट व सैशन जज सतीश अरोड़ा ने मंगलवार को निर्भया के अस्मत लूटकर उसकी हत्या करने वाले चार हत्यारों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी के फंदे पर लटकाने के आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने चारों अभियुक्त मुकेश सिंह,पवन गुप्ता,विनय शर्मा और अक्षय सिंह के डेथ वारंट जारी कर दिए हैं। कोर्ट ने यह आदेश डेथ वारंट जारी करने की अर्जी पर दिए हैं। निर्भया के माता-पिता ने दिसंबर 2018 में फांसी की सजा देने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए अर्जी दायर की थी।