एक तरह जहां कोरोना की बीमारी जोरों पर है वहीं कोरोना को लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर के डॉक्टरों ने बड़ा काम किया है। डॉक्टरों की टीम ने 15 दिन में तीन कोरोना पॉजिटिव को ठीक कर दिया है। खास बात यह रही कि मरीजों को उपचार के लिए एड्स, मलेरिया और स्वाइन फ्लू की दवाएं अलग-अलग मिश्रण के रूप में दी गई। अब डॉक्टरों की निगाह स्पेन से आए 24 वर्षीय युवक को ठीक करने की तरफ है। डॉक्टरों का दावा है कि कुछ दिन में यह मरीज भी पूरी तरह से ठीक हो जाएगा।