अगर निर्भया केस ( Nirbhaya Gangrape Case ) के दोषियों की फांसी का दिन आगे बढ़ जाए या दो और बार बदल जाए तो हैरान होने की जरूरत नहीं है। बहुत मुमकिन है कि फांसी की तारीख फरवरी के आखिर या फिर मार्च तक टल जाए क्योंकि अभी भी मौत से बचने के लिए चारों के पास नौ लाइफ लाइन बाकी हैं। मौत की पहली तारीख यानी 22 जनवरी थी. अब एक फरवरी है. दिल्ली की एक अदालत ( Delhi Court ) ने दो हफ्ते के अंदर निर्भया के चारों गुनहगारों की मौत की तारीख दो बार बदल दी लेकिन जिस तरह से चारों गुनहगार पूरी होशियारी से अपनी-अपनी लाइफ-लाइन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे देखते हुए अगर फांसी की तारीख आगे भी दो और बार बदल जाए तो हैरान होने की जरूरत नहीं है। बहुत ही मुमकिन है कि फांसी की तारीख फरवरी के आखिर या फिर मार्च तक टल जाए क्योंकि अभी भी मौत से बचने के लिए चारों के पास नौ लाइफ लाइन हैं।