सीएम की क्षमता संदिग्ध, केंद्र सम्भाले इंदौर के हालात: जीतू पटवारी

Bulletin 2020-04-16

Views 118

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। खासकर इंदौर में स्थिति बिगड़ती जा रही है, जहां मरीजों का आंकड़ा 700 तक पहुँच गया है। इस बीच पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा प्रदेश के सीएम कोरोना से प्रदेश को संभालने के लिए सक्षम प्रतीत नहीं हो रहे है, उनकी क्षमता अब संदिग्ध है। उन्होंने केंद्र सरकार से मध्य प्रदेश के लिए विशेष रणनीति बनाने की मांग की है| पूर्व मंत्री पटवारी ने वीडियो जारी कर इंदौर की स्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा हेल्थ बुलेटिन स्वास्थ विभाग ने जारी किया है जिसमे 400 से अधिक सेम्पल भेजे गए थे जिसमे 117 पॉजिटिव आये हैं, यह लॉक डाउन के 25 वें दिन हुआ, यह एक गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा क्या हम टेस्टिंग सही नहीं कर पा रहे, या लॉक डाउन के नियम का सही तरह से पालन नही करा पा रहे, या क्या हम बीमारी के तीसरे स्टेज पर पहुँच गए हैं, जो बिना लक्षण के पॉजिटिव निकल रहे हैं क्या पूरे समाज में यह बीमारी फैल रही है। यह स्थिति रेड जोन के गंभीर स्टेज पर है। पटवारी ने कहा हम बार बार आग्रह कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री इंदौर को हेड क्वार्टर बनाएं, लेकिन पता नहीं वो ऐसा क्यों नहीं कर रहे। पटवारी ने कहा इंदौर की 40 लाख जनता को मुख्यमंत्री के भरोसे मौत के मुँह में नहीं डाल सकते। पटवारी ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा इंदौर की स्थिति को केंद्र सरकार हैंडल करें। इस परिस्थिति में प्रदेश का मुख्यमंत्री सक्षम नहीं है, देश की सरकार इस पर ध्यान दे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS