मध्यप्रदेश में कोरोना ने हालात चिंताजनक बना दिए हैं। इंदौर में स्थिति बेहद खराब है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कई बार इंदौर को मुख्यालय बनाने की मांग कर चुके जीतू पटवारी ने एक बार फिर इंदौर के हालातों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि इंदौर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मैंने अखबारों में पढ़ा कि 21 फीसदी की दर से कोरोना शहर के अन्य हिस्सों में फैल रहा है। यहां मेडिकल साधनों की कमी है। 8000 से ज्यादा टेस्ट पेंडिंग हैं। दिल्ली से दल तो आया लेकिन वो भी शहर को समझने में अक्षम रहा। इंदौर में लोगों की मौत हो रही है। अब नहीं जागे तो कब जागेंगे। पटवारी ने शहरवासियों से आग्रह किया कि सभी लॉकडाउन का पालन करें। वहीं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सीएम से मांग करें कि वो इंदौर को अपना हेडक्वार्टर बनाएं। यह सवाल पार्टी का नहीं बल्कि शहर का है।