COVID-19:China ने दुनिया से छुपाया Corona Death का सच

Patrika 2020-04-17

Views 23

चीन ने दुनिया से एक ऐसा सच छुपा लिया कि जब वह सामने आया तो पूरी दुनिया में तहलका मच गया है। क्या अमरीका। क्या फ्रांस। क्या इटली। क्या ब्रिटेन। अब पूरी दुनिया ही हिसाब मांग रही है। चीन ने कोरोना वायरस को लेकर वुहान के मौत का आंकड़ा और वायरस फैलाने का कारण जो दुनिया के सामने रखा था उसे लेकर पहले ही आशंका थी लेकिन अब जब चीन ने स्वयं आंकड़ों को दुगुना कर दिया है।

#Coronavirus #Covid-19 #Coronavirus latest updates
ऐसे में अब पूरी दुनिया अब चीन के किसी कदम पर भरोसा ही नहीं कर पा रही है। चीन ने कहा वुहान में 1290 की बढ़ोतरी के साथ यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3869 हो गई है।इसके साथ ही पूरे चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा भी 39 फीसदी की बढ़त के साथ 4632 हो गया है।
#originofcoronavirus #wuhanlab #coronavirus
अब तो अमरीका के विदेशमंत्री माइकपॉम्पियो ने साफ कहा है कि चीन अगर दुनिया का सहयोग करना चाहता है तो इसका सबसे अच्छा तरीका यही हो सकता है कि वह दुनिया के वैज्ञानिकों के लिए अपने दरवाजे खोल दे। ताकि वह यह पता लगा सकें कि आखिर यह वायरस कैसे अस्तित्व में आया और कैसे इसके फैलने की शुरुआत हुई?
#xijinping #coronavirusandamerica #coronavirusandchina
आपको बता दें कि कोरोना मामले में लेकर चीन पर जनवरी से ही जानकारी छुपाने के आरोप लग रहे हैं। सबसे पहले इसकी शिकायत ताइवान ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से की थी और फिर बाद में अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस सहित कई देशों ने चीन पर समय से जानकारी न देने और सही तथ्य न बताने का आरोप लगाया है। अमरीका ने तो WHO की फंडिंग भी रोक दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS