रामपुर मोहल्ला कस्सावान के रहने वाले 55 वर्षीय गौरी शंकर जब अपने घर के दरवाजे पर खड़े हुए थे तब एक भूखे बंदर ने उन पर हमला कर दिया और कमर में दांत भी मार दिया । वहीं चकरपुर कदीम के तिलक सिंह की 8 वर्षीय बेटी शशि को भी कुछ दिन पूर्व बंदर ने काट लिया था जिस पर उसे रेबीज का एक इंजेक्शन लगा दिया था दूसरे इंजेक्शन के लिए चिकित्सकों ने दोनो ही लोगों को सोमवार का समय दे दिया है।