सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज निगम के समस्त रिमूवल अधिकारी, सुपरवाइजर, सीएसआई, दरोगा को निर्देशित किया कि अब शहर में सब्जी अथवा फल फ्रूट पकड़ने की कार्रवाई नहीं करें। यदि किसी कर्मचारी द्वारा सब्जी या फल फ्रूट पकड़ने की कार्यवाही की गई तो उनके विरुद्ध आदेश की अवहेलना माना जा कर कड़ी कार्रवाई की जावेगी। निगमायुक्त का कहना है कि सब्जी-फल की व्यवस्था प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाले आदेश के तहत लागू होगी, ताकि जनता को घर के पास ही किराना, साग-सब्जी उपलब्ध हो सके। कलेक्टर ने भी दो दिन पहले 1 जून से शहर को खोलने की जो जानकारी मीडिया को दी थी उसमें भी इस तरह की गतिविधियों को शुरू करने की बात कही थी और आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में भी सांसद शंकर लालवानी, मोघे जी सहित अन्य नेताओं ने भी मोहल्ले-कालोनियों में किराना, सब्जी की दुकानें खोले जाने की बात कही और गरीब विक्रेताओं की सब्जी-फल जब्ती पर आपत्ति भी ली। जिसके बाद अब प्रशासन- निगम ने भी अभी तक चल रही होम डिलीवरी व्यवस्था को बन्द कर दुकानदारों को अनुमति देने का निर्णय लिया है। इस बारे में विस्तृत आदेश जारी होगा, जो कल से ही लागू किया जाएगा। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन का कड़ाई से पालन भी करवाया जाएगा।