Chennai Super Kings pacer Deepak Chahar on Wednesday returned a second negative test for coronavirus, paving way for his return to the team bubble in the UAE, where the IPL starts September 19.Chahar and one more cricketer had tested positive for the dreaded virus along with several other members of the CSK contingent after reaching Dubai for the league.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन का आगाज 19 सितंबर से होना है, पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़त होगी, चैन्नई की टीम जबसे युएई पहुंची है टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, यूएई पहुंचने के बाद टीम के दो खिलाड़ी समेत कुल 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। चैन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का भी नम शामिल था, इसके बाद टीम को दो बड़ी खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए, लेकिन अब धीरे-धीरे चेन्नई के लिए चीजे ठीक हो रही है, दीपक चाहर भी अब कोरोना को मात देकर टीम के साथ जुड़ गए, दीपक को बीसीसीआई से भी क्लीयरेंस मिल गई है जल्द ही वो ट्रेनिंग स्टार्ट करेंगे।
#IPL2020 #DeepakChahar #Coronanegative