कैटरिंग का सामान ले जा रही आयसर पलटी, 6 घायल 1 की दर्दनाक मौत हुई

Bulletin 2021-01-29

Views 5

उज्जैन के उन्हेल और पलसोडा मकड़ावन के बीच तेज रफ्तार आयशर पलटी खा गई। हादसे में 7 मजदूर घायल हुए है और 1की मृत्यु हो गयी सूचना मिलने के बाद मौके पर डायल 100 पहुंची और घायलों को इलाज के लिए उन्हेल और इंगोरिया के अस्पताल में भर्ती करवाया गया इसके बाद औपचारिक इलाज कर उज्जैन के जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है वही पुलिस ने बताया कि आयशर में कैटरिंग का सामान भरा हुआ था।इंगोरिया पुलिस ने बताया कि आयशर क्रमांक एमपी 09 जीएफ 9029 उन्हेंल और पलसोड़ा के बीच पलट गई। आयशर में कैटरिंग का सामान भरा हुआ था। वहीं कुछ मजदूर भी उसमें बैठे हुए थे। हादसे की बाद चालक आयशर छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलते ही इंगोरिया और उन्हेल थाने की डायल 100 मौके पर पहुंच गई थी। जिसके बाद घायलों को उन्हेल और इंगोरिया अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार हादसे में 7 लोग घायल हुए है। जिसमें से कुछ एक की मृत्यु हो गयी। बाइट घायल बाइट जिला अस्पताल डॉक्टर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS