Virat Kohli is a world-class batsman. He was trying to help a young Rishabh Pant to counter James Anderson at his best having done that in the last few years. But much to his horror, the very next delivery the left-hander gets out leaving India in even more trouble with Anderson picking his third. Pant was struggling with not playing his natural game against Anderson and ends up chipping a soft catch to Root. Kohli must be wondering what is going on at the other end.
रिषभ पन्त का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट की चौथी इनिंग्स में शानदार रहा है. गाबा टेस्ट मैच को कौन भूल सकता है. जब पन्त ने अकेले दम पर भारत को जीत दिलाई. नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया. इससे पहले सिडनी टेस्ट मैच में भी उन्होंने 97 रनों की पारी खेली थी. लिहाजा, जब भी बात आती है, चौथी पारी की तो ऋषभ पंत से उम्मीदें कहीं ज्यादा ही फैन्स लगा बैठते हैं और लगाना भी चाहिए. क्योंकि ऋषभ पंत हैं ही कमाल के बल्लेबाज. पर चेन्नई टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का जलवा नहीं चला. ऋषभ पंत फ्लॉप हुए. टेस्ट मैच को बचाने के लिए ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी. पर जेम्स एंडरसन की एक शानदार गेंद पर कैच थमा बैठे. घातक गेंदबाजी कर रहे जेम्स एंडरसन ने ऋषभ पंत के लिए पहले फील्डिंग सेट की.
#JamesAnderson #RishabhPant #Chennai