Pujara is 45 runs short of completing 1,000 runs against England in the longest and oldest format of the game. Thus, the Indian batsman is one good knock away from joining the 1k club against England in Test cricket. Pujara will be the fourth Indian to score 1,000 runs against the Three Lions in red-ball cricket on the international circuit. Interestingly, Master Blaster Sachin Tendulkar is not on the elite list as the batting legend had accumulated 960 runs against England in 15 Test matches.
इंग्लैंड के खिलाफ अब तक चेतेश्वर पुजारा ने भारत में खेलते हुए टेस्ट में कुल 955 रन बनाए हैं. चौथे टेस्ट में 45 रन बनाने के साथ ही वह तीन पूर्व भारतीय दिग्गजों की लिस्ट में जगह बना लेंगे. गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर और मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत में 1000 टेस्ट रन बनाए हैं. आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन इंग्लैंड के खिलाफ यह खास उपलब्धि हासिल करने से महज 40 रन से दूर रह गए थे. घर पर खेलते हुए उन्होंने 15 टेस्ट मैच में 960 रन बनाए थे. गावस्कर ने भारत में इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट में 1331 रन बनाए थे. विश्वनाथ के नाम 17 टेस्ट में 1022 रन हैं तो वहीं कोहली ने महज 12 टेस्ट खेलने के बाद ही 1015 रन बनाए हैं.
#Pujara #INDvsENG #England