Corona काल में गले में चुभन कितनी खतरनाक, क्या है वजह और छुटकारा पाने का तरीका | Boldsky

Boldsky 2021-06-23

Views 6

Due to pricking or itching in the throat, one has to clean the throat again and again, but it still does not help. There can be many reasons for a sore throat. The problem of pricking in the throat can be felt especially due to dry cough. Apart from this, there can be many other reasons. For example, allergies, infections, etc. Due to prickling and itching in the throat, you can have many problems. Therefore, if you feel this kind of problem, get your treatment from the doctor immediately. The doctor will treat a in the throat depending on the cause. Your doctor may give you antibiotics and anti-allergic medicines to eliminate this problem. Apart from Prickly Throat Symptoms, you may see many other symptoms. Let us know the causes, symptoms and methods of prevention of in the throat.

गले में चुभन या खुजली (Itchy throat) होने की वजह से बार-बार गला साफ करना पड़ता है, लेकिन इससे फिर भी कोई फायदा नहीं होता है। गले में चुभन के कई कारण हो सकते हैं। खासतौर पर सूखी खांसी की वजह से गले में चुभन की समस्या महसूस हो सकती है। इसके अलावा कई अन्य कारण हो सकते हैं। जैसे- एलर्जी, संक्रमण इत्यादि। गले में चुभन और खुजली की वजह से आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए इस तरह की समस्या महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से अपना इलाज कराएं। डॉक्टर कारणों के आधार पर गले में चुभन का इलाज करेंगे। डॉक्टर आपको इस समस्या को खत्म करने के लिए एंटीबायोटिक्स और एलर्जी को रोकने वाली दवाएं दे सकती हैँ। गले में चुभन (Prickly Throat Symptoms) के अलावा आपको कई अन्य लक्षण दिख सकते हैं। चलिए जानते हैं गले में चुभन के कारण, लक्षण और बचाव के तरीके ।

#GaleMeChubhanHoToKyaKare

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS