Chaitra Navratri 2021: बिना कन्या पूजन कैसे पूरा करें अष्टमी व्रत पूजा, जानें उपाय | Boldsky

Boldsky 2021-04-19

Views 4

नवरात्रि के व्रत में कन्या पूजन को विशेष महत्व दिया गया है। जो लोग नवरात्रि के व्रत रखते हैं, उनके व्रत तब तक पूरे नहीं होते, जब तक अष्टमी या नवमी के दिन नौ कन्याओं को देवी के नौ स्वरूप मानकर उनका पूजन व भोग ना लगाया जाए। इस दौरान महिलाएं कन्याओं को देवी की तरह ही पूजती हैं। उनके पैर धोने से लेकर उनका भोजन बड़े ही आदरभाव से कराया जाता है। इतना ही नहीं, भक्त अपने सामर्थ्य के अनुसार कन्याओं को कोई ना कोई उपहार भी अवश्य देते हैं। ऐसा माना जाता है कि दान दक्षिणा व भोग लगाने से माता प्रसन्न होती है और तभी भक्त के नवरात्रि के व्रत पूरे होते हैं। जानें बिना कन्या पूजन कैसे पूरा करें अष्टमी व्रत पूजा, जानें उपाय ।

Special importance has been given to the worship of the girl in the fast of Navratri. Those who observe the fast of Navratri, their fast is not complete until the nine girls are considered as the nine forms of Goddess on the day of Ashtami or Navami. During this time, women worship girls like a goddess. From washing their feet, their food is served with great respect. Not only this, the devotees give some or the other gifts to the girls as per their strength. It is believed that the mother is pleased by donating dakshina and bhoga and only then the devotee's Navratri fasts are fulfilled. Know Bina Kanya Pujan Kaise Puja Kare Ashtami Vrat Puja.

#ChaitraNavratri2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS