RR vs RCB Playing 11 : Shreyas Gopal likely to replace Unadkat vs Bangalore | वनइंडिया हिंदी

Views 43

The Royal Challengers Bangalore will play their first IPL 2021 match at the Wankhede Stadium here on Thursday (April 22). Till now, the RCB under Virat Kohli played three matches at the MA Chidambaram Stadium in Chennai and won all of them to sit on top of the table with 6 points. When they face Rajasthan Royal at the Wankhede, the Royal Challengers will be eager to continue their winning ways. On the other hand, the RR under Sanju Samson will be keen to register a win and make an upwardly mobile journey in the points table.

आईपीएल का अगला मुकाबला आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान के लिए ये मुकाबला काफी ज्यादा अहम है. टीम को पिछले मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स ने अब तक तीन मुकाबलों में सिर्फ एक जीत हासिल की है. दो हार का सामना करना पड़ा है. दो अंक है. जबकि आरसीबी इसके उलट इस समय अंक तालिका में टॉप पर काबिज है. टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं और तीनो ही मैचों में आरसीबी को जीत मिली है. आरसीबी का विजयी रथ चल पड़ा है. और इस रथ को रोकने के लिए राजस्थान आगे है. हालांकि, रॉयल्स के लिए सिर्फ एक मैच ही बढ़िया रहा है. टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही है.

#RRvsRCB #Rajasthan #IPL2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS